जम्मू पाकिस्तान में स्थित पहलगाम में मंगलवार के दिन कायराना तरीके से पर्यटकों को निशाना बनाया गया जिसके बाद से देश और विदेश तमाम जगह इस नृशंस कृत्य की निंदा हो रही है अब इस हमले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी टिप्पणी की है, मगर उनकी टिप्पणी काफी चौंकाने वाली है । दरअसल पहलगाम में हुए हमले के बाद कनेरिया द्वारा पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ पर कई कड़े सवाल उठाए गए है । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कनेरिया ने क्या कुछ कहा देखिए वीडियो ।
#PahalgamTerrorAttack #Danishkaneria #Shehbazsharif #Pahalgam #3TerroristsSketch #PahalgamAttack #HamasPatterninPahalgamAttack #AmitShah #jammukashmirpahalgamattack #pahalgamfiringontourists #pahalgamattack #pahalgamfiring #jammukashmirnews #pahalgamnews
~PR.340~ED.106~GR.125~HT.96~